नई दिल्ली। नए साल से पहले एलपीजी स‍िलेंडर ग्राहकों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी आई है. हालांक‍ि राजस्‍थान सरकार की तरफ से दी गई खुशखबरी का फायदा ग्राहकों को 1 अप्रैल से म‍िलना शुरू होगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को एक जनसभा को संबोध‍ित करते हुए बीपीएल और उज्ज्वला योजना के लाभार्थ‍ियों को बड़ी खुशखबरी दी. उन्‍होंने कहा क‍ि 1 अप्रैल 2023 से दोनों कैटेगरी में आने वाले पर‍िवारों को सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिलेगा. उन्‍होंने उज्ज्वला योजना वालों को हर साल 12 सिलेंडर 500 रुपये की दर से देने का ऐलान क‍िया.

उन्होंने यह भी बताया क‍ि अगले महीने राजस्‍थान में बजट पेश क‍िया जाएगा, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना लायी जाएगी. गहलोत ने इस दौरान यह भी कहा क‍ि उज्ज्वला योजना के तहत, पीएम मोदी गरीबों को एलपीजी कनेक्शन और गैस चूल्हा तो देते हैं लेकिन सिलेंडर खाली रह जाता है. गैस स‍िलेंडर की कीमत अब 400 रुपये से बढ़कर 1,040 रुपये हो गई है.

दूसरी तरफ क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही नरमी के बीच तेल कंपन‍ियों ने ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत दी है. तेल कंपन‍ियों की तरफ से प‍िछले करीब सात महीने से रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. मई 2022 में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जाने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से 22 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान क‍िया गया था.

इस बदलाव के बाद पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये लीटर तक सस्‍ता हो गया था. इसके बाद कुछ राज्‍य सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करके जनता को राहत दी थी. इस बीच क्रूड की कीमत में तेजी भी आई लेक‍िन तेल कंपन‍ियों ने दाम में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया. हाल ही एक समय क्रूड ग‍िरकर 75 डॉलर प्रत‍ि बैरल तक पहुंच गया था. मंगलवार सुबह ब्रेंट क्रूड 80.64 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया.