नई दिल्ली । दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर इन दिनों वाहनों का दबाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है। इस दबाव के बारे में ये नहीं कहा जा सकता है कि, ये कब और कैसे कम होगा।
हालांकि निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का जायजा लिया गया है। कहा जा रहा है कि, इसके शुरू होने से इस मार्ग पर बढ़ने वाले दबाव में कमी आएगी। गौरतलब है कि, पर्यावरण क्लीयरेंस मिलने में देरी होने के बाद ही नई समय सीमा निर्धारित की गई थी।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का कहना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इस पर प्रतिदिन 25-30 हजार पैसेंजर्स कार यूनिट (पीसीयू) का दबाव कम होगा।
ये वाहन अभी मेरठ एक्सप्रेसवे से उत्तराखंड व मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक जाते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, इस एक्सप्रेसवे का काम मार्च 2025 तक पूरा होगा। तब तक वाहन सवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।