मेरठ। पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चित मेरठ के कबाडी बाजार में मंगलवार को पुलिस के बडे छापे से एक बार फिर सनसनी फैल गई। पुलिस ने सोतीगंज से फॉर्च्यूनर सहित करीब 16 गाडियों के इंजन तथा स्पेयर पार्टस बरामद किए हैं।

मेरठ सोतीगंज में चोरी के वाहन कटने पर प्रतिबंध लगाने के पुलिस के दावे को कबाड़ी पलीता लगा रहे हैं। मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर सदर पुलिस ने सोतीगंज में साजिद और उसके पिता शमसुद्दीन के गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली, तो कटी गाड़ियों के 16 इंजन बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक ये इंजन फॉर्च्यूनर और होंडा सिटी समेत अन्य लग्जरी गाड़ियों के हैं। ये इंजन चोरी की गाड़ी के हैं या एक्सीडेंट के, इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब निवाड़ी से एक्सपर्ट को बुलाया गया है। वहीं पुलिस ने पिता व पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सोतीगंज में छापा लगते ही कबाड़ियों में भगदड़ मच गई। बताया गया कि सोतीगंज में अभी गोदामों और दुकानों में चोरी के वाहनों के पार्ट्स भरे हुए हैं। पुलिस दावा कर रही है कि कबाड़ियों को 91 और 149 सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब वे नहीं दे रहे हैं। पुलिस सामान कब्जे में ले सकती है।

एएसपी कैंट सूरज राय का कहना है कि कबाड़ी साजिद व उसके पिता शमसुद्दीन की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिता-पुत्र से इंजनों के बारे में थाने बुलाकर पूछताछ की गई। उन्होंने एक्सीडेंट की गाड़ी काटने की परमीशन आरटीओ कार्यालय से लेनी बताई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोतीगंज का जिक्र किया तो यह देशभर में गूंज गया। सोतीगंज में कटान बंद कर दिया है, इसकी घोषणा खुद पीएम ने की थी। लेकिन अब सोतीगंज में गाड़ियों के इंजन मिलने से सदर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।