नई दिल्ली. सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों के लिए राहत की खबर सामने आई है. सऊदी अरब के दूतावास ने गुरुवार शाम को एक नोटिस जारी कर कहा कि सऊदी अरब की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को अब वीजा के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं होगी.
सऊदी दूतावास ने ट्वीट किया, “सऊदी अरब और भारत गणराज्य के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को देखते हुए, साम्राज्य ने भारतीय नागरिकों को पुलिस निकासी प्रमाणपत्र जमा करने से छूट देने का फैसला किया है.”
यह निर्णय दोनों देशों के अपने संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत लिया गया है. दूतावास 20 लाख से ज्यादा भारतीयों के योगदान की सराहना करता है और चाहता है कि भारतीय नागरिक किंगडम में शांति से रहे हैं.”
दरअसल भारतीय पासपोर्ट धारकों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. अगर उन्होंने आवासीय स्थिति, रोजगार, दीर्घकालिक वीजा या इमीग्रेशन के लिए आवेदन किया हो. टूरिस्ट वीजा पर विदेश जाने वाले व्यक्तियों के लिए पीसीसी जारी नहीं किया जा सकता है.
लेकिन अब नियमों में बदलाव से भारत के नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है. कम दस्तावेज़ जमा करने से वीज़ा केंद्र भी तेजी से निर्णय लेने में सक्षम होंगे, जिससे सऊदी अरब जाने वाले मुसाफिर अपनी यात्राओं की बेहतर तरीके से प्लानिंग कर सकेंगे.