पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने शिखर धवन की वनडे टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि धवन को वनडे टीम में शामिल किया गया है।

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शिखर धवन को वनडे टीम में शायद शामिल ना किया जाए। उनका परफॉर्मेंस विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से उनके टीम में चुने जाने की उम्मीद काफी कम ही थी लेकिन रोहित शर्मा के इंजरी की वजह से उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है।

मैं बार-बार यही कह रहा था कि शिखर धवन को टीम में होना चाहिए। मुझे इस बात की काफी खुशी है कि वो टीम में हैं। अगर रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन एक साथ टीम में हों तो निश्चित तौर पर इस बात को लेकर लड़ाई होती है कि कौन खेलेगा। धवन टीम में हैं और इसीलिए मुझे लगता है कि उन्हें ओपन करने का मौका मिलना चाहिए।

आपको बता दें कि शिखर धवन की लम्बे समय के बाद टीम में वापसी हुई है और देखने वाली बात होगी कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम इस प्रकार हैकेएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पन्त, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

न्यूज: जापान दौरे पर पहुंची सुपरस्टार साशा बैंक्स, दिग्गज से की मुलाकात
रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं हैं और हैम्सट्रिंग इंजरी की वजह से इस टूर से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है।