नई दिल्ली. अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाते हैं। ऐसे में ये खबर खास आपके लिए है। इस योजना की शुरुआत खासतौर पर देश में आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए की गई है। योजना के अंतर्गत हर साल 3 किस्त के रूप में किसानों को दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है। वहीं आने वाले कुछ महीनों में उनके खाते में 12वीं किस्त के पैसे भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2018 में की थी। इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। अगर आप 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में करा लेनी चाहिए।

अगर आप समय रहते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराते हैं। ऐसे में आपको आने वाली 12वीं किस्त के पैसों का लाभ नहीं मिलेगा।

सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2022 तय की है। इससे पहले ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 थी। इसे बाद में बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया।

ऐसे में आपको 31 अगस्त की डेडलाइन से पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए। ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ई-केवाईसी के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके बाद आपको फार्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी का विकल्प मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप आसानी से अपनी ईकेवाईसी करा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12वीं किस्त के पैसों को सितंबर महीने में ट्रांसफर किया जा सकता है।