नई दिल्ली. जॉइंट एंट्रेंस ट्रेंस्ट 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन 2023 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा आज की जा सकती है. इसके अलावा एनटीए इस सप्ताह किसी भी दिन जेईई मेन के रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आपको बता दें कि एजेंसी की तरफ से एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 2 सेशन में किया जाएगा. इसके अलावा जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए क्वालीफाई करने के लिए छात्रों को जेईई मेन पास करके शुरू के 2.5 लाख उम्मीदवारों की लिस्ट में आना होगा. बाकी परीक्षा के पैटर्न, सिलेबस व अन्य दूसरी जानकारियां छात्र जेईई मेन के इंफोर्मेशन बुलेटिन में देख सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन जनवरी और अप्रैल 2023 में किया जा सकता है. अगर जेईई मेन 2023 के पहले सेशन की परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाती है, तो परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू किए जा सकते हैं.

बता दें कि जेईई मेन 2023 की परीक्षा का आयोजन 13 भारतीय भाषाओं में किया जाएगा. इसमें असमी, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड, मलयालम,