नई दिल्ली: जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 15’अपने फिनाले पर पहुंच रहा है, खेल तेज होता जा रहा है और ‘बिग बॉस’ ने अपने बड़े नए ट्विस्ट से घरवालों को चौंका दिया है. ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज, देवोलीना भट्टाचार्जी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, राखी सावंत, शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले लड़ रहे हैं. लेकिन ‘बिग बॉस’ सुरभि चंदना, मुनमुन दत्ता, विशाल सिंह और आकांक्षा पुरी को वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में लेकर आए हैं. इतना ही नहीं इन चारों कंटेस्टेंट्स ने फाइनल के लिए अपना टिकट भी हासिल कर लिया है.
घरवालों को लगेगा भयंकर झटका
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने घरवालों को चौंका दिया, और सुरभि ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि चूंकि वे फिनाले का टिकट जीतने के लिए सीरियस नहीं थे, इसलिए ‘बिग बॉस’ ने अपना खेल खेला. देखिए सुरभि का नाम सुनते ही घरवालों ने कैसे रिएक्ट किया.
सलमान से हुई शमिता की बहस
‘बिग बॉस 15’ के कंटेस्टेंट जब से विवादित घर में आए हैं तब से सुर्खियां बटोर रहे हैं. होस्ट सलमान खान आमतौर पर अलग-अलग कारणों से उनकी क्लास लेते हैं. इस बार होस्ट की शमिता शेट्टी से तीखी नोकझोंक हो गई. क्लिप में सलमान को शमिता को कुछ समझाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद शमिता ने आपा खो दिया और होस्ट से बहस करने लगीं.
शमिता से ये क्या बोल गए सलमान
यहां हम देख सकते हैं कि शमिता से बहस के दौरान सलमान ने भी अपना आपा खो दिया और वह कुछ ऐसा बोल गए जिसे बीप में बदला गया. अब ये वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. बता दें कि इसी महीने बिग बॉस का फिनाले होने वाला है.