बिजनौर। बिजनौर में आज सुबह दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। जिले के धौकलपुर क्षेत्र में खेत से भूसा लेकर आ रहे चाचा भतीजे को कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने गोलियों से भून दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल पहले हुई गांव में हत्या का बदला देने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उधर कोतवाली शहर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के गॉव धौकलपुर निवासी धीर सिंह अपने भतीजे अंकुर के साथ खेत में ट्रैक्टर ट्राली लेकर भूसा लेने गया था। रविवार की सुबह दोनों भूसा लेकर लौट रहे थे। रास्ते में कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी दुश्मनी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। एक साल पहले गांव में एक साल पहले अमर सिंह की हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक हत्या का बदला लेने के लिए इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह घटना की पुष्टि की कहा कि पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।