बिजनौर। उप्र आम महोत्सव-2024 में लखनऊ में बिजनौर जनपद के बागों की उत्पादित दशहरी, बनारसी, गुलाब जामुन, लंगड़ा आदि आम की प्रजातियां अपनी मिठास महकाएंगी। लखनऊ आम महोत्सव व प्रतियोगिता में बिजनौर समेत प्रदेश भर के बागवान अपनी उन्नत आम की प्रजातियों को लेकर पहुंचेंगे। मेले में आम की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

बिजनौर जनपद में 9418 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आम के बाग हैं। जनपद में मंडावर, कोतवाली देहात, नांगल, नहटौर, किरतपुर, गंज आदि क्षेत्र में आम की बागवानी बहुत है। आम उत्पादन एवं विभिन्न प्रजातियों से जन-सामान्य को संज्ञानित करने के लिए लखनऊ में आम महोत्सव हो रहा है। यह कार्यक्रम पांच से सात जुलाई अथवा 12 से 14 जुलाई को अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना लखनऊ में आयोजित होगा।

महोत्सव के माध्यम से आम उत्पादकों को बिक्री के साथ अन्य प्रदेशों में बिक्री करने के अवसर सुलभ हो सकेंगे। इसके साथ ही हार्टी-टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। क्रेता, विक्रेताओं को मिलेगा एक मंच आम महोत्सव में आम के सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से नवीन तकनीकों का प्रसार होगा। महोत्सव में आम क्रेताओं, विक्रेताओं को एक मंच उपलब्ध कराया जाएगा। इससे अन्य प्रान्तों में भी आम के विपणन को बढ़ावा मिलेगा।

पिछली बार जनपद में उत्पादित आम की प्रजाति गुलाब जामुन ने लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मुख्यमंत्री ने बिजनौर के विजेता प्रगतिशील किसान डॉ. दयाकृष्ण शर्मा को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया था। उप्र आम महोत्सव-2024 में उत्कृष्ट कोटि के आम प्रदर्शन होगी, जिसमें विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। महोत्सव में आम बिक्री का स्टाॅक भी साथ में आकर्षक पैकिंग में ले जा सकते हैं।