मेरठ। खरखौदा क्षेत्र के गांव कूड़ी स्थित ईंट भट्ठा से सोमवार देर शाम जब भट्ठा स्वामी अपनी कार से लौट रहे थे तभी बाइक सवार आठ बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली शीशे को पार करते हुए सीट में जा लगी।

भट्ठा व्यापारी के शोर मचाने पर भट्ठे पर मौजूद श्रमिक घटनास्थल की ओर दौड़े।भीड़ को आते देख बदमाश मौके से फरार हो गए। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही कुछ संदिग्ध कागज बरामद किए हैं।