मेरठ।  लोहिया नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो एजेंसी से नई बाइक लेकर कुछ दिन बाद चोरी की दर्शा कर बीमा कंपनी से क्लेम लिया करते थे। पुलिस ने तीन आरोपी आशु, आदिल निवासी ग्राम सुराना मुरादनगर गाजियाबाद और कस्बा खेकड़ा बागपत निवासी दिलशाद को गिरफ्तार किया। दो बाइक भी बरामद की। बाइक का इंजन और चेसिस नंबर घिसकर सस्ते रेटों में चोरी दर्शाई गई बाइक को बेचा करते थे।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आशु पुत्र ताहिर निवासी ग्राम सुराना मुरादनगर गाजियाबाद की बाइक फले आम हास्पिटल के बाहर से चोरी कर ली गई थी। इसका मुकदमा दर्ज किया गया। आशु ने सख्ती से पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों आदिल निवासी ग्राम सुराना मुरादनगर गाजियाबाद, दिलशाद निवासी कस्बा खेकड़ा बागपत के साथ मिलकर एजेंसी से नई बाइक खरीदते थे। उनको किसी कैमरे के सामने खड़ी करके चोरी दिखाकर उसका मुकदमा लिखवा देते थे। बीमा कंपनी से पूरा क्लेम ले लेते थे। चोरी दर्शाई गई बाइक के इंजन व चेसिस नंबर घिसकर किसी ऐसे व्यक्ति को बेच देते, जो कि बहुत दूर का होता है।

आशु ने अपनी बाइक को फले आम हास्पिटल के बाहर खड़ी कर दी। आदिल उस बाइक को हास्पिटल से ले गया था। तीनों ने बाइक का इंजन और चेसिस नंबर घिसकर एक युवक को बेच दी। इस मामले में तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है