नई दिल्ली. भाबी जी घर पर हैं’ शो में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने वाली शुभांगी अत्रे इन दिनों मालदीव में वेकेशन बना रही हैl अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें स्विमिंग पूल में टू पीस बिकिनी पहन बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता हैl खास बात यह है कि इस अवसर पर उनके हाथ में शैंपेन का ग्लास भी नजर आ रहा हैl वहीं वह एक फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट भी नजर आ रहा हैl

शुभांगी अत्रे ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट के लिए धन्यवादl यह मेरे लिए बहुत शानदार अनुभव रहाl’ शुभांगी अत्रे ने तस्वीरें 9 घंटे पहले शेयर की है, जिसे 9000 के करीब लाइक मिल चुके हैंl वहीं इसपर 200 कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने इस पर हॉट, लुकिंग सो हॉट, गुड मॉर्निंग, सो ब्यूटीफुल, बस ऐसे ही स्माइल करते रहो, अति सुंदर, हॉट हॉट, लव यू सो मच ब्यूटीफुल, हॉट, ब्यूटी, वेरी लवली जैसे कमेंट किए हैंl

गौरतलब है कि शुभांगी अत्रे शो में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाती हैंl इस शो को काफी पसंद किया जाता हैl इस भूमिका को उनके पहले शिल्पा शिंदे निभाया करती थीl हालांकि उनके द्वारा शो छोड़ने के बाद यह भूमिका शुभांगी अत्रे को मिली और तबसे लगातार वह इस भूमिका में नजर आती हैl

 

शुभांगी अत्रे ने इसके अलावा दो और तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर अलग-अलग अंदाज में पोज करते हुए देखा जा सकता हैl इस फोटो को भी ढाई हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैंl शुभांगी अत्रे टेलीविजन कलाकार हैl उन्होंने कई टेलीविजन शो में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl