भोपाल। कोरोना महामारी के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार है। इसके चलते आम आदमी को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने विवादित बयान दिया है। मध्यप्रदेश के भाजपा नेता ने कहा कि अगर आपको पेट्रोल-डीजल सस्ता चाहिए तो तालिबान शासित अफगानिस्तान चले जाइए, वहां सस्ता पेट्रोल मिल रहा है।

प्रदेश के कटनी के भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल से पत्रकारों ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि तालिबान, चले जाओ, वहां पेट्रोल 50 रुपये है । वहां से भरवा के लाओ, वहां भरवाने वाला कोई नहीं है। पायल ने पत्रकारों से कहा कि देश में कोरोना की दो लहरें आ चुकी हैं, तीसरी लहर आने वाली है। देश किस हालत से गुजर रहा है, आपको पता है? आप लोगों को सिर्फ पेट्रोल-डीजल की पड़ी है।


भाजपा नेता के बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नेताओं की बयानबाजी जारी है। मध्यप्रदेश भाजपा के कटनी जिलाध्यक्ष रामरतन पायल से जब पत्रकार ने महंगे पेट्रोल को लेकर सवाल पूछा तो कह रहे हैं- अफगानिस्तान चले जाओ वहां 50 रुपए लीटर पेट्रोल है। हे ईश्वर ! भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि दीजिए।

गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है, जबकि डीजल की कीमतें देश भर के अधिकांश राज्यों में लगभग 90 रुपये तक पहुंच गई हैं।