नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव की हलचल के बीच आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि यूपी-बिहार के लोगों का फर्जी वोट बनवाकर दिल्ली विधानसभा में जुड़वाया जा रहा है। केजरीवाल के इस बयान के बाद बीजेपी के नेता हमलावर हैं। इस मामले को लेकर दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोपों के संबंध में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है।
पत्र में केजरीवाल ने लिखा है, ‘केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। उनके खिलाफ तुरंत FIR दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोट बनाने के लिए आवेदन दिया गया है। अगर यह बीजेपी प्रत्याशी की मर्जी से हुआ है तो प्रवेश वर्मा को तुरंत चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।’
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी दिल्ली के सीएम के लिए रमेश बिधूड़ी के नाम पर मोहर लगा रही है। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी को जनता के बीच सार्वजनिक मंच पर अपने साथ डिबेट के लिए आमंत्रित किया है और कहा है कि वह आकर अपना विजन और अपने 10 सालों के काम जनता को बताएं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव लगभग नजदीक आ गए हैं और चुनाव में सब लोग जानना चाहते हैं किस पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार है। आम आदमी पार्टी की तरफ से शुरू से ही यह जगजाहिर था, पूरी पार्टी ने निर्णय लिया था और मेरे नाम के ऊपर सहमति थी कि अरविंद केजरीवाल सीएम उम्मीदवार होंगे। भारतीय जनता पार्टी का पता नहीं चल रहा था। कल उनकी सीईसी की मीटिंग हुई है (सेंट्रल इलेक्शन कमेटी) और सूत्रों से पता चला है कि उस मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी ने शायद निर्णय लिया है कि रमेश बिधूड़ी भारतीय जनता पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे।