बदायूं. भाकियू नेता और मीडिया प्रभारी बताकर तहसील में रौब झाड़ने वाला एक युवक कई दिनों से महिला लेखपाल से छेड़छाड़ कर रहा था। हारकर पीड़ित ने तहसीलदार को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। गुरुवार को आरोपित तहसील परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया। लेखपाल की तहरीर पर छेड़छाड़, धमकी देना, सरकारी कार्य में बाधा डालने, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। मेरठ के एक कस्बे की रहने वाली एक युवती सदर तहसील में लेखपाल हैं। फिलहाल भूलेख पटल पर कंप्यूटर आपरेटर के पद पर संबद्ध है। उनके साथ अन्य महिला लेखपाल भी यहां काम करती हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से एक युवक अपने साथियों के साथ तहसील आता था। खुद को भाकियू नेता बताकर तमाम कार्य कराता था। उसने अपना नाम कबूलपुरा निवासी एमएल खान बताया था। गुरुवार को वह दो अन्य लोगों के साथ उनके कक्ष में बिना अनुमति के घुस आया। इसके बाद वह शोर शराबा करने लगा। कारण पूछने पर वह गाली गलौज करते हुए बदसलूकी की। उस दौरान कक्ष में कंप्यूटर आपरेटर विपिन गुप्ता भी मौजूद थे। आरोपित ने विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। मामले की जानकारी पर तहसीलदार करनवीर सिंह ने सीओ सिटी को सूचना दी। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहसील भेजा, जहां से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला लेखपाल ने अपनी तहरीर में बताया कि घटना से पूर्व 28 मई को जब कार्यालय से घर जा रही थी।

इसी बीच तहसील गेट पर भी आरोपित ने दो लोगों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोका और मोबाइल नंबर मांगा था। इस दौरान नायब तहसीलदार समेत अर्दली भी मौजूद थे। वह आए दिन कक्ष में आकर उन्हें परेशान करता है। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर आरोपित एमएल खान के खिलाफ छेड़छाड़, एससीएसटी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।