छपार। लखीमपुर खीरी के साथ ही किसान आंदोलन में अब तक शहीद हो चुके किसानों को भाकियू कार्यकर्ताओं ने छपार टोल प्लाजा पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की। कृषि कानून रद्द होने तक किसान आंदोलन जारी रखने की बात कही गई।
दिल्ली-दून हाईवे स्थित छपार टोल प्लाजा पर मंगलवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के साथ ही लखीमपुर खीरी में मरे किसानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। भाकियू कार्यकर्ताओं ने शहीद किसानों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ दिन पूर्व लखीमपुर खीरी में प्रर्दशन कर रहे चार किसानों को गृह राज्यमंत्री के पुत्र की कार ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में अब तक छह सौ से अधिक किसानों की जान चली गई, लेकिन अब तक केंद्र सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है। इस दौरान संजय त्यागी, प्रधान मनीष चौधरी, हरिओम त्यागी, मुकेश पुंडीर, मुशर्रफ त्यागी, शहजाद त्यागी, मुरसलीन, रब्बान, मुकुल शर्मा, शमशाद, कुलदीप सिंह, आजम अंसारी और मोबीन आदि मौजूद रहे।