मेरठ : सरूरपुर कस्बा करनावल में सड़क का लोकार्पण करने पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक को भाकियू और रालोद कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प भी हुई।
क्षेत्रीय भाजपा विधायक जितेंद्र सतवाई को रविवार शाम करनावल गेट से कस्बे तक बन रही सड़क का शिलान्यास करना था। इसे लेकर क्षेत्रीय सांसद सत्यपाल सिंह और भाजपा विधायक जितेंद्र सतवाई को कस्बा करनावल पहुंचना था।
बताया जा रहा है कि विरोध की जानकारी होने पर भाजपा सांसद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। जब क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सतवाई कस्बा करनावल पहुंचे तो रालोद कार्यकर्ता रुपेश सभासद, रामपाल दादा, लोकेश व सतीश कुमार सहित भाकियू के राजकुमार व अन्य लोगों ने क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सतवाई के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।
उन्होंने विधायक को काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी भी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक वह भाजपा नेताओं का कोई कार्यक्रम नहीं होने देंगे। वहीं, भाकियू और रालोद कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद विधायक ने सड़क का लोकार्पण कर कार्यक्रम को समाप्त किया।
सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र व प्रदेश सरकार में किसान, मजदूर और व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप लगाया कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक के बिना थाने में कोई मुकदमा और समझौता नहीं होता है।
मोहल्ला धर्मपुरा स्थित सभासद शाकिर अंसारी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में प्रधान ने कहा कि कई हिंदू संगठनों पर मुकदमे दर्ज है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कब्रिस्तान में कब्र उखाड़कर माहौल खराब करने की साजिश है। सरधना-नानू मार्ग पर करीब दस करोड़ रुपये की लागत से जो सड़क बनी थी, वह एक सप्ताह में ही जगह-जगह से टूट चुकी हैं।
कारगिल शहीद दिवस के मौके पर हुए विवाद की सही जांच कराकर आरोपियों को जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अकलपुरा के मामले में विधायक के पीए शेखर सोम और विनोद मैनेजर के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज है, जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। नगराध्यक्ष सलीम अंसारी, सभासद शाकिर, अतीक अहमद, मंजूर मलिक, दिलशाद और शकील मौजूद रहे।