मेरठ जनपद में सरूरपुर ब्लॉक प्रमुख के आवास पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। ब्लॉक प्रमुख के भाई के साथ मारपीट भी की गई। बताया गया कि तोड़फोड़ में मकान की कुछ टाइल्स भी टूट गईं। फायरिंग का भी आरोप लगाया है। वहीं, हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर छानबीन की।
बताया कि ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान का कस्बा खिवाई के मोहल्ला गढ़ी में आवास है। गुरुवार शाम को ब्लॉक प्रमुख का छोटा भाई आवास पर मौजूद था। इसी दौरान कुछ लोगों गाली-गलौज करते हुए ब्लॉक प्रमुख के भाई मोहित के साथ हाथापाई करने लगे। विरोध करने पर हमलावरों ने हमला बोल दिया और आवास पर ईंट पत्थर बरसा दीं। जिससे मकान का गेट क्षतिग्रस्त हो गया और टाइल्स भी टूट गईं। हालांकि हंगामा बढ़ता देख मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
इसके बाद हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।