मेरठ| मेरठ के कंकरखेड़ा में कैंटीन संचालक कमल किशोर हत्याकांड के मामले में रूह कंपाने वाला सच सामने आया है। हिरासत में लिए गए आरोपी कल्लू और रमन ने पूछताछ में बताया कि कमल के साथ रुपयों को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी रमन के साथ कमल किशोर की खाने के रुपयों को लेकर कहासुनी हुई थी। तभी कैंटीन संचालक को मौत के घाट उतारने की योजना बना ली गई थी। रात के समय जब आरोपी कैंटीन पर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। आरोपी कल्लू दीवार फांदकर अंदर पहुंचा और दरवाजा खोला। तब जाकर बाकी आरोपी भी अंदर घुस गए थे।
आरोपियों ने पहले चाकू से वार किए और फिर गैस सिलिंडर से भी तीन बार चेहरे पर हमला किया। खून से लथपथ कैंटीन संचालक तड़फता रहा और आरोपी करीब 15 मिनट तक वहीं बैठकर हंसी-ठिठोली करते रहे। जब उसने दम तोड़ दिया तब जाकर आरोपी वहां से फरार हुए। पुलिस ने इस मामले में कल्लू और रमन के अलावा एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ जारी है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कल्लू ने बताया कि बुधवार रात रमन के साथ दो अन्य युवक भी थे। रमन ने कल्लू से अलग अपने दो साथियों से कैंटीन संचालक के अभद्र व्यवहार की बात कही थी। जिसके बाद आरोपियों ने कैंटीन संचालक को मारने की प्लानिंग बना ली थी।
कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय कमल किशोर फ्लाईओवर के पास कैंटीन चलाता था। बुधवार देर रात वह कैंटीन के अंदर सो रहा था। तभी चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई की तरफ से आरोपी रमन और कल्लू को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस तभी से इन लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी रमन के साथ खाने के रुपयों को लेकर कैंटीन संचालक का झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जो कभी हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर रहे हैं तो कभी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। – पीयूष सिंह, एसपी सिटी