मेरठ. कंकरखेड़ा थाना की योगीपुरम चौकी पर तैनात दो सिपाहियों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। उसने चाकू से हमला करने का आरोप लगाया। शनिवार रात हुए टकराव को पुलिस ने रविवार दोपहर तक दबाए रखा।

कंकरखेड़ा थाने की हाईवे-58 पर योगी पुरम पुलिस चौकी है। चौकी से करीब आधा किलोमीटर दूर फाजलपुर रोड पर पुरानी चौकी बनी हुई है। जिसमें बैरिक भी मौजूद है। योगीपुरमरम चौकी पर सिपाही दीपक और ओजस्वी तैनात हैं।

बताया जाता है कि शनिवार देर रात दोनों सिपाही बैरिक वाली चौकी पर पहुंचे थे। दोनों नशे में थे। जहां उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात गाली-गलौज के मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिसमें दीपक को अधिक चोट लगी। आरोप है कि दीपक पर चाकू से हमला भी किया गया। जिसमें वह घायल हो गया, उसने रात में ही अपने स्तर से उपचार कराया। रविवार दोपहर तक मामला साथी पुलिसकर्मियों ने दबाए रखा।

इस मामले में कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि उन्हें भी इसकी जानकारी रविवार दोपहर को लगी थी। पूरे प्रकरण को बारीकी से जांच पड़ताल की गई है। दोनों सिपाहियों ने किसी भी तरह की कोई लिखित या मौखिक शिकायत नहीं की है।

मारपीट की जानकारी के बाद दोनों को योगीपुरम चौकी से हटा दिया गया है। सिपाही ओजस्वी को कस्बा चौकी और सिपाही दीपक को नगलाताशी चौकी पर तैनात किया गया है। दोनों सिपाही अपनी-अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि सिपाहियों का यह कृत्‍य अनुशासनहीनता में आता है। जिस कारण विभागीय कार्रवाई के लिए दोनों सिपाहियों की रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है।