पटना। राजधानी पटना से इस वक्‍त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दीघा थाने के कुर्जी इलाके में मार्निंग वाक पर निकले एक बुजुर्ग को बीच सड़क पर एक नशेड़ी ने तलवार से काट दिया गया।

बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि घटना कुर्जी बालू घाट की है। दोनों आरोपितों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। दोनों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपित भाई हैं।