धार्मिक पर्यटन नगरी बन रही अयोध्या में उद्योगों को पर लगने वाले हैं। यहां उद्योगों में निवेश के लिए लगभग चार हजार करोड़ रुपये का खाका तैयार है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में यह धरातल पर आ जाएगा। हालांकि, शासन से अभी जीबीसी की कोई तारीख तय नहीं की गई है लेकिन तैयारियां तेज हो गई हैं।
अयोध्या अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो रही है। दुनिया भर की निगाह इसपर है। यहां निवेश को लेकर गैर प्रदेशों से उद्यमी पहुंच रहे है। पिछली इंवेस्टर्स सम्मिट में लगभग डेढ़ लाख करोड़ के विभिन्न क्षेत्रों के लिए निवेश के प्रस्ताव आए थे। अब इन्हें धीरे-धीरे धरातल पर उतारने के प्रयास तेज हो गए हैं।
जीबीसी की सूची में ताज ग्रुप भी है। ताज ग्रुप अयोध्या में 176 करोड़ रुपये की लागत से फाइव स्टार होटल बनवाएगा। यह यहां स्थापित होने वाले बेहतरीन होटलों में से एक होगा। इन्वेस्टर्स सम्मिट में आए प्रस्तावों से संबंधित उद्यमियों से संपर्क कर निवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जिलों में उद्यमी मित्र की तैनाती की गई है।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तिथि अभी नहीं आई है लेकिन इसकी तैयारी की जा रही है। अयोध्या में अब तक 108 प्रतिष्ठानों के 4012 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया है। इनकी शुरुआत जीबीसी में हो जाएगी। –