नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के करीबी दोस्त और को-स्टार्स अक्सर उनसे जुड़े किस्से सुनाते रहते हैं. साल 1998 में भाईजान की फिल्म ‘बंधन’ रिलीज हुई थी. इसमें आसिफ शेख और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए थे. हाल ही में आसिफ शेख ने खुलासा किया कि कैसे एक बार वह सलमान खान के साथ ड्राइव पर निकले थे और ट्रैफिक पुलिस ने फुटपाथ पर कार चलाने की वजह से उन्हें पकड़ लिया था.
आसिफ शेख ने ‘बंधन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाया. यह भी बताया कि ट्रैफिस पुलिस सलमान खान को पहचान नहीं पाई थी. आसिफ शेख ने कहा, ‘हम लोग बंधन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस टाइम जवानी थी. उन्होंने अच्छी बॉडी भी बनाई थी. उन्होंने मुझे अपनी कार में बगल में बैठाया और कार चलाना शुरू किया फुटपाथ पर, यहां-वहां. मैंने कहा कि सलमान पकड़े जाएंगे. तो उन्होंने कहा कि सलमान खान है, घबराओ मत.’
आसिफ शेख ने आगे बताया, ‘कुछ दूर आगे जाकर ट्रैफिक वालों ने पकड़ लिया. सलमान खान ने शीशा नीचे किया तो ट्रैफिक वालों ने उन्हें सच में पहचाना ही नहीं. उन्होंने कहा कि यार इसने तो पहचाना नहीं. फिर मैंने कहा कि एक काम करिए शर्ट दीजिए, फिर शायद आपको पहचान ले. उनके साथ इस तरह के किस्से होते हैं. मैंने कई एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन सलमान बहुत अलग हैं. हमेशा खुश और मस्त रहते हैं. वह एक जेन्यूइन इंसान हैं. वह जैसे आपके सामने हैं, वैसे ही आपके पीछे भी हैं.’
गौरतलब है कि इन दिनों सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में भी बिजी हैं. फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी साउथ के फेमस फिल्ममेकर एआर मुरुगदास ने उठाई है. इसमें सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. भाईजान ने इस फिल्म का ऐलान इसी साल ईद के मौके पर किया था. यह मूवी अगले साल ईद पर थिएटर्स में दस्तक देगी.