नई दिल्ली. पिछले हफ्ते, तेलुगू अभिनेता महेश बाबू ने कहा कि वे हिंदी फिल्में नहीं करना चाहते, क्योंकि ‘बॉलीवुड उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकता.’ उनका ये बयान जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है और हिंदी सिनेमा के मेकर्स से लेकर स्टार्स भी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, कुछ उनके सपोर्ट में बोल रहे हैं तो तमाम उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. मुकेश भट्ट सुनील शेट्टी, कंगना रनौत nके बाद अब उनके इस बयान पर फिल्म निर्माता बोनी कपूर का रिएक्शन आया है जिन्होंने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय दोनों फिल्मों का निर्माण किया है.

महेश बाबू के अपने कारण हो सकते हैं..
बॉलीवुड के बारे में महेश के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, बोनी कपूर ने कहा, ‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि मैं बॉलीवुड और दक्षिण दोनों पक्षों से संबंधित हूं. मैंने तमिल और तेलुगु में फिल्में की हैं और जल्द ही एक मलयालम और एक कन्नड़ मूवी में भी काम करूंगा. इसलिए मैं इस पर रिएक्शन देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं. साथ ही, महेश को जो कुछ भी लगता है उन्हें कहने का अधिकार है. उन्हें लगता है कि शायद हिंदी फिल्म सिनेमा उन्हें बर्दाश्त करने में सक्षम नहीं हो सकता तो ऐसा कहने के लिए उनके अपने कारण हो सकते हैं. प्रत्येक की अपनी राय है कि टिप्पणी करने वाले हम कौन होते हैं? मैं इस पर टिप्पणी करने वाला अंतिम व्यक्ति हूं. यदि वह ऐसा महसूस करता है, तो यह उनके लिए अच्छा है.’

मुकेश भट्ट ने दी महेश बाबू को शुभकामनाएं
बॉनी से पहले फिल्ममेकर मुकेश भट्ट ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में महेश के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, ‘अगर बॉलीवुड उनकी कीमत नहीं चुका सकता तो बहुत अच्छा.. मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं…मैं सम्मान करता हूं कि वह कहां से आते हैं.. उनके पास टैलेंट है और वे उस प्रतिभा के लिए एक ‘X’ वैल्यु रखते हैं जो उन्होंने सालों से जनरेट की हुई है..वे एक सक्सेजफुल स्टार हैं और हमारी फिल्मों की संतुष्टि के मामले में वह जो हासिल करना चाहते हैं, उसे ध्यान में रखते हुए, अगर बॉलीवुड उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं..’

महेश बाबू ने हिंदी फिल्मों में न आने के सवाल पर की थीं ये बातें
गौरतलब है कि ये पूछे जाने पर कि वे बॉलीवुड में डेब्यु क्यों नहीं करते तो महेश ने ये जवाब दिया था. पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में तेलुगू सुपरस्टार ने कहा था, ‘मैं अहंकारी लग सकता हूं, लेकिन मुझे हिंदी में बहुत सारे प्रस्ताव मिले हैं लेकिन मुझे लगता है कि वे मुझे बर्दाश्त नहीं कर सकते. मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. तेलुगू सिनेमा में मुझे यहां जो स्टारडम और प्यार मिला है, मैंने कभी दूसरी इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा था. मैंने हमेशा सोचा था कि मैं यहां फिल्में करूंगा और वे बड़ी हो जाएंगी, और मेरा विश्वास अब एक वास्तविकता में बदल रहा है. मैं अधिक खुश नहीं हो सकता.’ महेश की फिल्म सरकारू वारी पाटा 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वह तेलुगु फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उनकी कुछ हिट फिल्में बिजनेसमैन, श्रीमंथुडु, भारत अने नेनु, महर्षि और सरिलरु नीकेवरु हैं.