
भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों ने आज दिल्ली में नए संसद भवन के सामने महिला पंचायत का आह्वान किया है। इसमें हरियाणा व पंजाब के किसान संगठन व जत्थेबंदियों के साथ ही कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन व खाप शामिल होने की घोषणा कर चुके हैं। इसके चलते हरियाणा में कुंडली और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
ट्रेन के माध्यम से किसान व खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए रविवार को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सोनीपत पुलिस किसानों को दिल्ली जाने से सोनीपत स्टेशन पर रोकेगी।
वहीं सोनीपत में फिरोजपुर–औचंदी बार्डर पर पुलिस ने नाकाबंदी की और भारतीय किसान नौजवान यूनियन और एसकेएम गैर राजनीतिक के सदस्य अभिमन्यु कोहाड़ सहित अन्य को हिरासत में लिया। खरखोदा में किसान थाना कला चौक पर एकत्रित होंगे।
दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर को सील करने की घोषणा कर दी है। बॉर्डर सील होने पर वाहनों को जांच के बाद जरूरी काम होने पर ही दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे कुंडली बॉर्डर पर जाम की स्थिति बन सकती है। इससे निपटने के लिए पुलिस ने चार कंपनी तैनात कर दी है।
दिल्ली के नए संसद भवन पर पहलवानों के समर्थन में हो रही महापंचायत में जाने से पहले जींद पुलिस ने किसानों को रोक दिया। काफी संख्या में किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जींद, जुलाना, उचाना व नरवाना के थानों में बैठा लिया। इसके अलवा पंजाब की तरफ से जींद होकर दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया गया। इसलिए काफी संख्या में किसान दिल्ली नहीं जा पाए।
माजरा खाप के प्रधान गुरविंदर सिंह संधु, कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, महेंद्र सिंह सहारण, प्रवक्ता समुंदर सिंह फोर, जयनारायण जिलेदार, भाकियू के जिला प्रधान हजूरा सिंह, भाकियू के प्रैस प्रवक्ता रामजी ढुल ने बताया कि वह सुबह पांच बजे ही भारी संख्या में जींद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। यहां रात को ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। उनको पुलिस ने जबरदस्ती बसों में बैठा लिया और थानों में नजरबंद कर दिया गया। वहीं काफी लोग बसों के माध्यम से भी दिल्ली के लिए रवाना हुए।
पंजाब मेल जींद में रात को दो बजकर 32 मिनट पर आती है, जो मुंबई जाती है लेकिन यह ट्रेन अभी भी जाखल खड़ी है। इसी प्रकार अवध असाम एक्सप्रेस सुबह चार बजकर 29 मिनट पर जींद आती है, यह ट्रेन पंजाब के मानसा में ही खड़ी है। पठानकोट एक्सप्रेस जींद में छह बजकर 53 मिनट पर पहुंचती है लेकिन यह ट्रेन अभी तक लुधियाना ही खड़ी है। अंडेमान एक्सप्रेस जींद में 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचती है, जो अभी तक पंजाब के धुरी में ही खड़ी है। जींद से एक भी ट्रेन दिल्ली की तरफ अभी तक नहीं गई है।
दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कोई उपद्रव नहीं हो जाए, इसलिए दिल्ली जाने वाले लोगों को रोका गया है। काफी लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी को चाय-पानी पिलाया जा रहा है। जब तक दिल्ली का कार्यक्रम नहीं हो जाता, यह लोग हमारे मेहमान रहेंगे। इसके बाद इनको छोड़ दिया जाएगा।
धमाकेदार ख़बरें
