राजस्थान के नागौर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने पैरालायसिस से पीड़ित पति के इलाज के लिए एक व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे. आरोप है कि उधार देने वाले ने महिला के साथ रेप किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला ने पति के इलाज के लिए पैसे जुटाने की कोशिश की, लेकिन कहीं पैसे का इंतजाम नहीं हो सका. इसके बाद उसने नागौर में दिल्ली दरवाजा के पास रहने वाले मेहरदीन से संपर्क किया. महिला को बताया गया कि मेहरदीन ब्याज पर पैसे देता है.

महिला मेहरदीन के पास गई और दस हजार रुपये उधार लेकर आई. महिला ने मेहरदीन को 5 हजार रुपये दे दिए. वह हर माह 500 रुपये देती रही. एक दिन महिला का पति बाहर गया था. उसी दौरान मेहरदीन महिला के घर में घुस गया और उसके साथ रेप किया. अश्लील वीडियो बना लिए.

आरोप है कि मेहरदीन ने जोधपुर ले जाकर भी महिला के साथ होटल में रेप किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने तालाब में कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत उसे बचाया. पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

नागौर कोतवाली के सीआईए रमेंद्र सिंह हाड़ा ने कहा कि एक महिला ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि उसने एक युवक से कुछ पैसे उधार लिए थे. उसने पैसे वापस कर दिए. वह ब्याज के लिए लगातार उसे परेशान करता रहा और उसके साथ रेप किया. उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पूरे प्रकरण में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.