सहारनपुर। जिले के सूभरी ख्वाजा के ग्रामीणों ने बर्थ डे पर प्रेमिका से मिलने गांव केक लेकर पहुंचे प्रेमी की न सिर्फ शादी कराई, बल्कि दान दहेज और बारात की आवभगत का खर्च भी खुद वहन किया।

बेहट रोड के गोपालपुरा निवासी एक युवक का सूभरी ख्वाजा निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब 10 दिन पूर्व युवक प्रेमिका के बर्थडे पर केक लेकर उससे मिलने गांव पहुंच गया था। जिन्हें कुछ युवकों ने पकड़ लिया। पूछताछ में युवक से नाम व पते आदि की जानकारी लेकर पुलिस और युवक के परिजनों को बुला लिया।

 

गांव पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया। जिस पर पुलिस के सामने ही दोनों की शादी करा दी गई। युवक के परिजनों द्वारा आग्रह किया गया कि हम दोबारा बारात लेकर आएंगे और विधिवत रस्म पूरी कर दुल्हन को ले जाएंगे। जिस पर गत रात्रि गांव में पहुंची बारात का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए रीति रिवाज के साथ विवाह कराया।

 

इस घटना की जहां आसपास के गांवों में चर्चा हो रही है। वहीं प्रेमिका और प्रेमी दोनों खुश हैं। दोनों का कहना है कि उन्हें इस बारे में बिल्कुल अंदाज नहीं था कि वे एक दिन पति—पत्नी भी बन सकते हैं। वहीं दोनों के परिजन भी इस शादी से बेहद खुश हैं।