नई दिल्ली. ज्यादातर सिंगल लड़की चाहती है, कि उसकी जिंदगी में एक ऐसा लड़का आए जो उसका हमेशा ख्याल रखे और इमोशन सपोर्ट दे, लेकिन क्या आप में वो क्वालिटी है जो एक समझदार लड़के को चाहिए. सिर्फ खूबसूरत होना काफी नहीं, आपका बिहेवियर दिल जीतने वाला होना चाहिए, तभी पुरुष को प्रभावित कर पाएंगी. आइए जानते हैं कि महिलाओं की वो कौन सी 5 आदते हैं जिस पर लड़के मर मिटने को तैयार हो जाते हैं.

अगर आपको हमेशा खुश रहना पसंद है तो ये बात लड़कों को काफी पसंद आती है, क्योंकि पुरुष आमतौर पर रोने-धोनी वाली लड़कियों से दूरी बनाना पसंद करते हैं. याद रखें हर कोई खुश रहना चाहता है, इसलिए आपका नेचर जॉली होना चाहिए.

अगर आप सिर्फ खूबसूरत हैं और माइंड शार्प नहीं है, तो आपकी ब्यूटी ज्यादा दिनों तक लड़कियों को अट्रैक्ट नहीं कर पाएगी. क्योंकि लड़के आजकल ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की तलाश करते हैं, जिससे आगे चलकर कोई परेशानी पेश न आए.

लड़का हो या लड़की हर कोई समझदार लोगों की संगत में रहना चाहता है, इसलिए आप उन्हें अपने बेहतर डिजीशन से इम्प्रेस करेंगी तो वो खुद-ब-खुद आपके लिए दिल ओ जान लुटा देंगे.

लड़कों को अपनी आजादी काफी पसंद आती है, क्योंकि बचपन से ज्यादातर पुरुषों की कंडीशनिंग इसी तरह की जाती है. भले आप हमेशा उनके साथ फुर्सत के पल बिताना पसंद करती हों, लेकिन अपने मेल पार्टनर को प्राइवेट स्पेस दें ताकि वो खुद के बारे में सोच सकें, इसे आमतौर पर ‘मी टाइम’ भी कहा जाता है.

लड़को को खुद के करियर और परिवार के लिए अक्सर जिंदगी मे कुछ कड़े कदम उठाने पड़ते, अगर ऐसे वक्त में आप उनका सपोर्ट करेंगी तो दिल जीतने में जरूर कामयाब हो जाएंगी.