दुनिया में पति-पत्नी का रिश्ता सबसे प्यार भरा माना जाता है. जिंदगी में हर कोई लड़की चाहती है कि उसे ऐसा जीवन साथी मिले, जो उसे दुनिया के सभी सुख दे और कभी भी उसकी आंखों में आंसू न आने दे.
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे लड़कों की पहचान बताई गई है, जो शादी के बाद अपनी पत्नी को पलकों पर बिठाकर रखते हैं और उसे रानी की तरह सभी सुख देते हैं. जीवन में आने वाली हर सुख-दुख की घड़ी में ये दोनों एक-दूसरे का साथ निभाते हैं. आज हम आपको वे संकेत बताएंगे, जिनके जरिए आप भी ऐसे लड़कों की पहचान कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे संकेत क्या हैं.
पत्नी के लिए होते हैं बहुत केयरिंग
जिन लड़कों का नाम D अक्षर से शुरू होता है, वे अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त पत्नी के साथ बिताने कोशिश करते हैं. जिंदगी के सभी बड़े फैसलों में वे अपनी पत्नी से सलाह-मशविरा जरूर करते हैं. इनका स्वभाव काफी केयरिंग होता है. वे दिल से साफ होते हैं और पत्नी की सभी इच्चाएं पूरी करने की कोशिश करते हैं.
जीवनसाथी का करते हैं सम्मान
जिन लड़कों का नाम A अक्षर से शुरू होता है. वे अपनी पत्नी पर जान छिड़कते हैं. वे अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और उसकी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं. ये समाज में अपनी पत्नी के सम्मान का बहुत ध्यान रखते हैं. रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए ये गलती न होने के बावजूद झुकने से भी परहेज नहीं करते. ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन काफी सुखद रहता है.
बीवी के हर काम में करते हैं सपोर्ट
जिन लड़कों का नाम N से शुरू होते हैं, वे अपनी पत्नी के लिए बहुत सपोर्टिव होते हैं. वे पत्नी के किसी भी फैसले के पीछे मजबूती से खड़े रहते हैं और उसके लिए किसी भी तरह परेशानी उठाने से पीछे नहीं रहते. ऐसे लड़के अपनी पत्नी को सारी खुशियां देने की कोशिश करते हैं. इन नाम वाले लड़के अपनी पत्नी के लिए बेस्ट पति साबित होते हैं.
पत्नी से करते हैं बेपहनाह मोहब्बत
ज्योतिष के मुताबिक, जिन लड़कों का नाम P से शुरू होता है, वे नरम स्वभाव के माने जाते हैं. कई बार पत्नी के गुस्सा होने और भड़कने के बावजूद वे शांत बने रहते हैं. ऐसे लोग अपनी पत्नी को बेपनाह मोहब्बत करते हैं और उसे कभी दुखी नहीं देख सकते. ऐसे लोग अपनी पत्नी की खुशी के लिए खुद को किसी भी तरह की परेशानी में डालने से भी परहेज नहीं करते.
4