मेरठ। भ्रष्टाचार के मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आज कड़ी कार्रवाई की है। जिसमें सिपाही और थाने में तैनात एक उर्दू अनुवादक को सस्पेंड कर दिया। सिपाही पर पासपोर्ट की जांच में पांच सौ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। जबकि उर्दू अनुवादक पर भी थाने में रिश्वत लेने का आरोप लगा है।

किठौर थाने में तैनात सिपाही धर्मेंद्र सिंह ने पासपोर्ट की जांच करने के नाम पर एक व्यक्ति से पांच सौ रुपये की रिश्वत ली। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को ट्वीट कर पूछा था कि क्या पासपोर्ट की जांच में धनराशि ली जाती है। वहीं परीक्षितगढ़ थाने के उर्दू अनुवादक मोहम्मद इस्लाम को रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी ने सस्पेंड किया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इन दोनों मामलों की जांच एसपी देहात को सौंपी थी। जिसमें जांच सही पाए जाने के बाद एसएसपी ने ये एक्शन लिया।