चरथावल (मुजफ्फरनगर)। चरथावल विकास खंड के गांव दधेडू कलां में कोयले की अंगीठी के धुएं से दम घुटने से भाई-बहन की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहरा मचा हुआ है। राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।
दधेडू कलां निवासी राजेंद्र प्रजापति की 16 वर्षीय बेटी नेहा और 12 साल का बेटा अंश सोमवार रात मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोए थे। इसी बीच कोयले के धुएं में उनका दम घुट गया और रात में किसी वक्त दोनों ने दम तोड़ दिया। अंगीठी में दहकते कोयलों से निक ली चिंगारी से बिस्तर में लग गई थी। जिससे दोनों मामूली रूप से झुलस गए थे। उनका बड़ा भाई अमन ऊपरी मंजिल के दूसरे कमरे में सोया था और मां-पिता मकान की निचली मंजिल पर बने कमरे में सोए हुए थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पिता राजेंद्र उठे तो उन्हें मकान में कपड़ों के जलने की दुर्गंध आई। उन्होंने ऊपर जाकर बच्चों को कमरा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन अंदर से कोई नहीं बोला। उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में भाई-बहन के शव देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र बौद्ध मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार राजकुमार और राजस्व निरीक्षक प्रवीण कुमार ने भी टीम के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।