नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए। गुरुवार को नई दिल्ली के निगमबोध घाट में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। राजू को अंतिम विदाई देने उनके पत्नी शिखा, बेटी अंतरा के साथ ही कई दोस्त और प्रशंसक पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान उनके भाई काजू नजर नहीं आए। आखिर क्यों, वह अपने भाई राजू श्रीवास्तव को अंतिम बार देखने दिल्ली नहीं पहुंच पाए? क्यों, वह अपनी जान के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए? आइए जानते हैं…

दरअसल, राजू के भाई काजू की तबीयत सही नहीं है। जब राजू दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे, तब काजू भी इसी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे। राजू ने तो हम सबको अलविदा कह दिया, लेकिन, भगवान की कृपा से काजू अस्पताल से घर लौट आए हैं। हालांकि, वह अब भी बीमार हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक काजू इस वक्त कानपुर में हैं और उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है।

बीमारी की वजह से चाहकर भी काजू अपने भाई को अंतिम बाद विदाई देने दिल्ली नहीं पहुंच पाए। उनके लिए यह फैसला लेने आसान नहीं था। जिंदगी के इतने साल, एक–दूसरे के साथ गुजारने के बाद अपने पिता समान भाई की अंतिम विदाई तक नहीं दे पाना आसान नहीं है। लेकिन वह हालातों के आगे मजबूर, काजू को यह फैसला लेना पड़ा। बता दें कि लोग कानपुर में काजू के घर के बाहर जमा हो रहे हैं और उन्हें संवेदनाएं दे रहे हैं।.

वहीं, दिल्ली में सुनील पाल और आसान कुरैशी दिवंगत कॉमेडियन को अंतिम सम्मान देने पहुंचे थे। उन्होंने, मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वह हमारे शिक्षक थे।” बता दें कि 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव ने नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। बीते 41 दिन से मौत से जंग लड़ रहे राजू ने हम सब को अलविदा कह दिया है।