बाराबंकी।  उत्तर प्रदेश।के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर दी। हत्या की वजह बहन की मोहब्बत बताई जा रही है। आरोपी रियाज ने बहन की गला काट कर हत्या कर दी और इतना ही नहीं उसका सिर लेकर थाने की तरफ चल दिया। लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग में रियाज नाम के शख्स ने 18 वर्ष की बहन की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पहले उसकी बहन एक युवक के साथ भाग गई थी। जिसके बाद दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया था। पुलिस ने तब युवक को जेल भेज दिया था और युवती को परिजनों को सौंप दिया था।

इसी घटना से युवती का भाई बौखलाया हुआ था। मौका देखकर उसने शुक्रवार की सुबह जब उसकी बहन नहाने के लिए घर के पास अहाते में गई थी। इसी दौरान उसने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। बहन पर इतनी बार ताबड़तोड़ वार किए की उसका सिर धड़ से अलग ही कर दिया।

इसके बाद हत्यारा भाई बहन के सिर को हाथ में लेकर गांव की सड़क से फतेहपुर की ओर चल पड़ा। इससे गांव में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने उसकी फोटो खींच ली और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बहन के चाल चलन से परेशान भाई ने हत्या की है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।