नई दिल्ली. सीमा सुरक्षा बल द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 2788 खाली पदों पर भर्ती होगी. इसमें महिला उम्मीदवारों के लिए 137 पद और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 2651 पद शामिल हैं.

अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा.

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.

इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट जुलाई और अगस्त में आयोजित होगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे कैंडिडेट लॉगइन के सेक्शन में जाएं.
चरण 3: अब उम्मीदवार अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
चरण 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी निकाल लें.
​​Indian Oil Jobs 2022: इंडियन ऑयल में निकली जूनियर ऑपरेटर के बम्पर पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन