मेरठ. कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना गेट चौकी के पास खत्ता रोड पर बसपा महानगर अध्यक्ष हाजी परवेज पर बाइक सवार युवकों ने गुरुवार देर रात हमला कर दिया। आरोपियों ने बसपा नेता से मारपीट की और इसके बाद फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना के बाद सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर दौड़े। आसपास इलाके में सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

बुढ़ाना गेट चौकी के पास बसपा महानगर अध्यक्ष हाजी परवेज का आवास है। गुरुवार रात हाजी परवेज घर के पास टहल रहे थे। कुछ बाइकों पर सवार होकर 8-10 हमलावर आए और हाजी परवेज पर हमला कर दिया। हॉकी-डंडों से लैस आरोपियों ने पहले हाजी परवेज से मारपीट की और धमकी दी। जब उन्होंने भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी। शुक्र रहा कि हाजी परवेज को गोली नहीं लगी। आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए लगाया गया है। सीओ कोतवाली ने बताया कि बुधवार को बाइक सवार कुछ युवक हाजी परवेज की गली में हुडदंग कर रहे थे। इसी को लेकर हाजी परवेज ने टोका था। आशंका है कि उन्हीं युवकों ने घटना को अंजाम दिया हो।