मेरठ. गाजियाबाद में मंगलवार को बसपा की बैठक होगी, इसमें मेरठ मंडल की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। मेरठ जनपद में अभी तक केवल हस्तिनापुर और सरधना विधानसभा सीट पर ही बसपा ने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, सोमवार देर शाम मेरठ दक्षिण विधान सभा सीट से कुंवर दिलशाद अली ने फेसबुक पर स्वयं को बसपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया। लखनऊ में रविवार को हुई बैठक में मेरठ की दक्षिण विधान सभा सीट से कुंवर दिलशाद अली, किठौर से केपी मावी और सिवालखास से नन्हें खां के नाम पर चर्चा हो चुकी है। सोमवार शाम कुंवर दिलशाद अली ने जैसे ही फेसबुक पर स्वयं को मेरठ दक्षिण सीट से बसपा प्रत्याशी होने का दावा किया, राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं शुरू हो गईं।
जब दिलशाद अली से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उन्हें प्रत्याशी बना दिया है। उधर जिलाध्यक्ष मोहित जाटव का कहना है कि कुंवर दिलशाद के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मंगलवार को गाजियाबाद में मेरठ मंडल के बड़े पदाधिकारियों की बैठक है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा मंगलवार से प्रचार शुरू कर देगी। कार्यकर्ताओं की टोलियां घर-घर जाकर पत्रक बाटेंगी। पश्चिम की 71 विधानसभाओं पर एलईडी रथ के जरिये प्रचार किया जाएगा।
भाजपा पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने बताया कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर-घर जाएंगे। लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देंगे।
पश्चिम क्षेत्र के 30814 बूथों पर घर-घर जाएंगे। पांच-पांच व्यक्तियों की टोली बनाई गई हैं। वोटर लिस्ट के पन्ना स्तर तक संपर्क किया जाएगा। ‘पूरी हुई हर आस, घर-घर हुआ विकास’के लोगो दिए जाएंगे। अभियान के तहत तीन श्रेणियों में कार्यकर्ता प्रवास करेंगे। इसमें महिला संपर्क, सामाजिक संपर्क और लाभार्थी संपर्क शामिल हैं। लोगों को मास्क वितरण भी किया जाएगा। बेनीवाल ने बताया कि 71 विधानसभा सीटों के क्षेत्र में एलईडी रथ घूमेगा। सांसद, विधायक, मंत्री, जनप्रतिनिधि और पार्टी के पदाधिकारी इस जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बनेंगे।