मेरठ। बहुजन समाज पार्टी के पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार को नहीं हो सकी। जिलाध्यक्ष मोहित आनंद का कहना है कि प्रत्याशियों के नामों पर मोहर लग चुकी है। अब केवल रविवार या सोमवार को सभी प्रत्याशियों की घोषणा होनी है।

जिले में एक नगर निगम, दो नगर पालिका और 13 नगर पंचायतें हैं। सभी पदों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल (सोमवार) है। बसपा ने निगम के महापौर प्रत्याशी का हशमत मलिक घोषित किया हुआ है लेकिन उसका विधिवत रूप से पत्र जारी नहीं हुआ है, जिसको लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं।

नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व सभासदों प्रत्याशियों के नामों की सूची भी रोकी हुई है। 24 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है, इससे पहले ही सभी पदों के प्रत्याशियों की सूची जारी करनी होगी ताकि प्रत्याशी जरूरी दस्तावेज तैयार कराकर नामांकन पत्र दाखिल कर सकें। बसपा द्वारा शुक्रवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की जाने वाली थी लेकिन ईद के कारण सूची जारी नहीं की गई।

बसपा के जिलाध्यक्ष मोहित आनंद का कहना है कि सभी प्रत्याशियों के नामों पर मोहर लग चुकी है। अब केवल वरिष्ठ पदाधिकारियों के माध्यम से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होनी है। रविवार और सोमवार को सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।