सहारनपुर–मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे–59 पर भैंसा बुग्गी, कार और थ्री व्हीलर की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि उनको सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में एक छोटे की भी मौत हो गई है। जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं।मामला थाना नागल क्षेत्र का है।

थाना नागल क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। स्टेट हाईवे पर झोटा बोगी लेकर जा रहा था। पीछे से थ्री व्हीलर चालाक सवारी बैठाकर और उसके पीछे एक कार थी। पहले तेज रफ्तार थ्री व्हीलर झोटा बुग्गी से टकराया और उसके बाद कार थ्री व्हीलर से टकरा गई।

हादसे में शहजाद (35) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में झूठे चालक की भी मौत हो गई। जबकि 9 लोग ओमपाल, निर्मला, संजना, जसवीर कौर, प्रीतम कौर, नैना, शहजाद और एक बच्ची घायल हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जबकि घायल सभी लोगों को राहगीरों की मदद से सीएससी में भर्ती कराया। हादसे के कारण करीब आधा घंटा तक हाईवे जाम रहा।

इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने बताया, एक के बाद एक दो वाहन भैंसा बुग्गी में टकराए जिसमें एक युवक की मौत हो गई और मौके पर ही झूठे की भी मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।