मेरठ. दौराला के मटौर गांव में शनिवार को बुलडोजर जमकर गरजा। तहसील टीम ने पुलिस की मौजूदगी में गांव के तालाब पर बने अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। मौके पर ग्राम प्रधान के आश्वासन पर टीम ने अवैध निर्माण को स्वयं हटाने के लिए दो दिन का समय देकर कार्रवाई रोकी। साथ ही टीम ने दो टूक कहा कि अगर, अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो मुकदमा दर्ज के बाद ध्वस्त मलबा भी जब्त होगा। ग्राम प्रधान शिवकुमार ने बताया की गांव के बाहरी तरफ स्थित तालाब का अमृत सरोवर योजना में चयन हुआ है।
मगर, तालाब पर अवैध निर्माण हैं। तालाब के योजना में आने की वजह से तहसील टीम जांच पड़ताल की। जिसमें तालाब पर अवैध निर्माण की पुष्टि हुई। उसके बाद टीम ने अवैध निर्माण हटाने के लिए कब्जा करने वालों को नोटिस सौंपे थे। उसके बावजूद ग्रामीणों ने नोटिस पर कोई अमल नहीं किया और न ही अवैध निर्माण हटाया। जिसके बाद शनिवार को तहसील की टीम पुलिस बल के साथ जेसीबी के साथ गांव में पहुंची। उसके बाद टीम ने तालाब पर बने अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का विरोध किया, मगर पुलिस की मौजूदगी होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। ग्राम प्रधान ने टीम को दो दिन में अवैध निर्माण गिरवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद टीम चेतावनी देकर चली गई। दौराला इंस्पेक्टर आरके पचौरी का कहना है कि अवैध निर्माण हटाने के लिए पुलिस बल भेजा गया था। बिना किसी विरोध के टीम ने अपनी कार्रवाई की है।