मेरठ. मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर सोमवार को दो स्थानों पर कार्रवाई की। मवाना रोड पर अम्हेड़ा गांव में खसरा संख्या 120 पर बनाई जा रही अवैध कालोनी में बुलडोजर चला। किला रोड पर अवैध दुकानों को सील किया गया।
सात हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फरमानुद्दीन द्वारा कालोनी विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के तहत सड़क उखाड़ दी गई। बाउंड्रीवाल ढहा दी गई, बिजली के खंभे तोड़े गए। इसके साथ ही यहीं पर बनाई गई 13 अवैध दुकानों को सील कर दिया गया। उधर, किला रोड पर शिव कुंज में सात अवैध दुकानों को सील किया गया। कार्रवाई में विवेक शर्मा, वेदप्रकाश अवस्थी, नीरज कुमार आदि शामिल रहे।