मंगलवार सुबह सकौती क्षेत्र में हाईवे किनारे अतिक्रमण पर एनएचएआई की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में टीम ने जेसीबी की मदद से हाईवे किनारे किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।

इस दौरान सड़क किनारे खोखे और अस्थाई निर्माण कर व्यापार करने वाले व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। अतिक्रमण को गिराते देख व्यापारी खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुट गए और टीम में शामिल लोगों से त्योहार का हवाला देते हुए समय देने के लिए मान मनुहार करने लगे, लेकिन टीम अतिक्रमण हटाने में जुटी रही।