मेरठ. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मेरठ में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। शुक्रवार को नगर निगम प्रवर्तन दल सहित पूरा अमला अवैध पार्किंग को हटाने निकला। शहर में गढ़ रोड, बच्चा पार्क से लेकर सिविल लाइन में सड़कों पर गलत तरीके से हो रही पार्किंग पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ा गया।

तान्या ऑटोमोबाइल, बैजल भवन पर भी चैकिंग
सहायक नगरायुक्त के साथ नगर निगम का प्रवर्तन दल अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान में निकला। इस दौरान नगर निगम की टीम ने तान्या ऑटोमोबाइल, बैजल भवन, गढ़ रोड के होटल, रेस्टोरेंट के बाहर अवैध पार्किंग को खत्म कराने के लिए कहा। बैजल भवन के बाहर भी काफी संख्या में वाहन खड़े मिले। तान्या ऑटोमोबाइल की पार्किंग भी सड़क पर थी। नगर निगम की टीमों ने प्रतिष्ठान संचालकों से पार्किंग की अनुमति का पत्र देखा। जहां भी बिना अनुमति निजी पार्किंग थी उसे हटाया।

वैकल्पिक पार्किंग बनाने तलाश रहे जमीन
पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहरों में अवैध पार्किंग को खत्म कर वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है। हर शहर में नगर निगम को ये सिस्टम लागू करना है। मेरठ में नगर निगम ने अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है मगर बड़ी समस्या वैकल्पिक पार्किंग कहां बनाई जाए इसकी है। वैकल्पिक पार्किंग स्थल बनाने के लिए निगम को जमीन चाहिए। शहर में पार्किंग के लिए जमीन मिलना मुश्किल हो रहा है। सड़क, फुटपाथ पर जो गलत तरीके से पार्किंग चल रही है उसको हटाया जाएगा। वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन पार्किंग की परेशानी बढ़ती जा रही है।