मेरठ| मेरठ कोतवाली क्षेत्र के डालम पाड़ा में रविवार सुबह सराफा कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह किराए के मकान पर रह रहा था। बताया गया कि शव कारखाने में पड़ा मिला। मृतक के मुंह, नाक और कान से खून निकल रहा था। साथी द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में डालम पाड़ा में धर्मशाला के पास रविवार सुबह किराए के मकान में सोने की चेन बनाने वाले कारीगर पिंटू( 25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कारखाने पहुंचे साथी करीगर मनोज और प्रमोद ने मलिक को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव मेडिकल मोर्चरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालिक मनोज कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले ही दौराला सिवाय निवासी पिंटू उसके पास काम करने के लिए आया था। कई वर्षों से उसके पास कारीगर का काम कर रहा था। बीच में काम छोड़ दिया करता था। फिलहाल वह काम कर रहा था, लेकिन संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई।

सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि मृतक के मुंह, नाक और कान से ब्लड निकल रहा था। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।