भुवनेश्वर. ओडिशा में 12वीं महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. यहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्तियां निकली है. अगर आपको भी नौकरी की तलाश है तो इन पदों के लिए आवेदन का मौका हाथ से जाने न दें. ओएसएसएससी की ओर से इन पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 मई 2023 निर्धारित की गई है.
वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 30 मई 2023 तक का समय दिया गया है.
ऑफिशियल वेबसाइट का
इच्छुक कैंडिडेट्स को ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के कुल 2753 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
ओएसएसएससी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ओडिशा स्टेट नर्सिंग एंड मिडवाइव्स बोर्ड द्वारा आयोजित हेल्थ वर्कर फीमेल (एएनएम) ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया हो.
ऐसी कैंडिडेट्स ने आईएनसी एप्रूव्ड इंस्टीट्यूट्स से कोर्स किया है, वे भी आवेदन की योग्यता रखती हैं.
आवेदन का ओडिशा स्टेट नर्सिंग एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्टर होना भी जरूरी है.
कैंडिडेट्स को उड़िया भाषा लिखना, बोलना और पढ़ना आना जरूरी है.
इन पदों के लिए कम से कम 21 और अधिकतम 38 साल के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. चयनिच कैंडिडेट्स की पोस्टिंग ओडिशा के विभिन्न जिलों में की जाएगी.
चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 21,700 से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
भर्ती का ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें