नई दिल्ली. डाक विभाग में नौकरी करके करियर बनाने का सुनहरा मौका है. नौकरी की तैयारी में लगे जिन युवा अभ्यर्थियों के पास 10वीं की डिग्री है वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 38926 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 5 जून 2022 को समाप्त हो रही है. ऐसे में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य चेक करें. इसके बाद ही आवेदन करें. खास बात यह है कि ये नौकरियां केंद्र सरकार की हैं. ऐसे में प्रत्येक राज्य के लिए सीटों को आरक्षित किया गया है. ऐसे में उम्मीदवार अपने ही राज्य की सीटों के लिए आवेदन कर सकता हैं.
ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए.
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
उम्र की गणना 5 जून 2022 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.