नई दिल्ली. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर या हेड कांस्टेबल के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. सीआरपीएफ द्वारा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के 1458 पदों पर बंपर वैकैंसी निकाली गई है. आज 4 जनवरी 2023 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, इन पदों के लिए सीआरपीएफ की इस ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2023 तय की गई है.
1. अनारक्षित – 58 पद
2. ईडब्ल्यूएस – 14 पद
3. ओबीसी – 39 पद
4. एससी – 21 पद
5. एसटी – 11 पद
1. अनारक्षित – 523 पद
2. ईडब्ल्यूएस – 132 पद
3. ओबीसी – 355 पद
4. एससी – 197 पद
5. एसटी – 99 पद
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, बता दें कि एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 3 साल की छूट दी जाएगी.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी व एसटी कैटेगरी और महिला अभ्यर्थियों से कोई एप्लिकेशन फीस नहीं ली जाएगी.
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट हिंदी व इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होगा. मेरिट, लिस्ट लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी. इसके अलावा बता दें कि अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट में सिर्फ क्वालिफाइ होना होगा.
1. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – पे लेवल , 29,200 – 92300
2, हेड कांस्टेबल – पे लेवल 4, 25,500- 81100