शामली। शहर के दिल्ली रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक बस कंडक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मृतक के परिजन भी सूचना मिलते ही मौके पर आए और हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव पर चोट के निशान नहीं है।
आपको बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्तिथ एक पेट्रोल पम्प के पास का है। जहा रविवार को एक बस कंडक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची और मृतक के शव की शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक मिनी बस में कंडक्टर का कार्य करता था। मृतक का नाम वेदपाल निवासी गांव किरठल जिला बागपत का बताया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी तो वे शामली की तरफ दौड़े। जहा उन्होंने थोड़ा बहुत हंगामा भी किया। मृतक के परिजनों ने बताया कि गत शाम वेदपाल घर से निकला था और मिनी बस कंडक्टर का कार्य करता था। जबकि जिस बस पर वह कार्य करता था उसके ड्राइवर और हेल्पर का भी कुछ अता पता नहीं है। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।