मेरठ। एक लाख रुपये दे दो, वरना सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल करके बदनाम कर देंगे। फोन पर यह धमकी मेरठ के फिल्म एवं टीवी कलाकार ओडी राजपूत को मिली है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है और फिलहाल मिली धमकी के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से दूरी बना ली है।
फिल्म-टीवी कलाकार ओडी राजपूत मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर 13 मई को एक व्हाट्सएप कॉल आई थी। दूसरी ओर से कॉल करने वाले महिला ने उन्हें धमकाते हुए दवाब में लेने का प्रयास किया। वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। दवाब में आकर उन्होंने गैंग से जुड़े लोगों के नंबरों पर 17 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए थे।
अब धमकी देकर एक लाख रुपये मांग रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। कल रात एक बजे तक एक लाख रुपये नहीं देने पर अश्लील फोटो और वीडियो वायल करने की धमकी दी है। फिल्म-टीवी कलाकार ओडी राजपूत ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।