ज्यादातर लोगों का होटल बुक करते हुए एक ही सवाल होता है कि क्या हम एक ही शहर में रहकर होटल रूम ले सकते हैं या नहीं? कई गैर शादीशुदा कपल्स इस दुविधा में रहते हैं कि जहां हम रह रहे हैं, वहां के आसपास के होटलों में रूम बुक करना सही है या नहीं? तो इस सवाल का जवाब जानने के लिए आप एकदम सही जगह आए हैं, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसको लेकर अक्सर अन मैरिड कपल्स असमंजस में रहते हैं।
होटल बुक करने से पहले आपको कई बातों का पता होना चाहिए, जैसे होटल बुकिंग की क्या पॉलिसी हैं या कौन सी उम्र के लोग होटल बुक कर सकते हैं? इस तरह की जानकारी आपको किसी भी चीज में फंसने से बचा सकती है। अब चलिए आपके सवाल का जवाब देते हैं।
आज की ब्लॉकबस्टर डील – क्रोमा 40 स्मार्ट एलईडी टीवी सिर्फ 18,990 रुपये में। डॉल्बी ऑडियो के साथ विविड पिक्चर इंजन |
जी हां, आप उसी शहर में अपने लिए होटल बिल्कुल बुक कर सकते हैं, जहां बस आपकी लोकल आईडी की जरूरत पड़ेगी। लेकिन हां, जरूरी नहीं कि हर होटल में लोकल आईडी ली जाए, कई होटल होते हैं जहां आप लोकल आईडी से चेक इन नहीं कर सकते। इसलिए जब भी कोई होटल बुक करें, तो पहले उस होटल में स्थानीय आईडी की जानकारी ले लें।
कभी-कभी, जो कपल होटल बुक करना चाहते हैं, वे पूरा दिन होटल में रुकने के बजाए उन्हें कुछ घंटों या आधे दिन के लिए होटल रूम की जरूरी पड़ती है। ऐसे मामलों में कई होटल कुछ घंटों के लिए भी रूम उपलब्ध कराते हैं। ऐसे होटल आपको नेट पर सर्च करने से आसानी से मिल जाएंगे।
अगर आप उसी शहर में एक रहकर होटल रूम बुक कर रहे हैं और होटल में इस तरह की पॉलिसी हैं, तो चेकइन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या इलेक्शन कार्ड जैसे प्रूफ होने चाहिए। इनमें से आप किसी एक को दिखाकर रूम बुक कर सकते हैं। ऐसा किसी भी तरह का कानून नहीं है, जिसमें आप एक ही शहर में रहकर या गैर शादी शुदा होने पर रूम बुक नहीं कर सकते।
हमारे देश का कोई भी कानून ये नहीं कहता कि होटल वालों को स्थानीय लोगों के रूम बुक करने की अनुमति नहीं है। स्थानीय आईडी को स्वीकार करना है या नहीं, ये होटल की अपनी पॉलिसी है। लेकिन नीचे दिए गए कुछ कारणों की वजह से होटल स्थानीय लोगों को रूम बुक करने की अनुमति नहीं देते।
उनके हिसाब से वे नहीं चाहते कि स्थानीय लोग किसी भी तरह का क्राइम करें और फिर पकड़े जाने के डर से बचने के लिए होटल रूम में रुकें।
भारत में आज भी गैर शादीशुदा कपल्स को कमरा देना वर्जित है। इन होटल्स का मानना होता है कि अपने यहां रूम देने से उनके होटल की बदनामी है।
तीसरा कारण ये होता है कि वे दूसरे शहर या दूसरे देश से आने वाले पर्यटकों के लिए रूम्स खाली रखना चाहते हैं। इससे उनके होटल को अच्छी रेटिंग मिलने में मदद मिलती है। साथ ही ऐसा करने से होटल ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।